January 19, 2025
National

झारखंड विधानसभा के भीतर डटे भाजपा विधायक, तकिया-चादर भी साथ, रात गुजारने की तैयारी

BJP MLAs stuck inside Jharkhand Assembly, with pillow and sheet, preparing to spend the night

रांची, 31 जुलाई । झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन बुधवार को दोपहर करीब ढाई बजे सदन स्थगित कर दिए जाने के बाद भी भाजपा के विधायक सदन के अंदर बेमियादी धरने पर बैठ गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने ऐलान किया है कि जब तक सीएम हेमंत सोरेन उनके उठाए सवालों का जवाब नहीं देते, वे सदन छोड़कर नहीं जाएंगे। इसी जगह पर उनका धरना लगातार जारी रहेगा।

जानकारी मिली है कि भाजपा विधायक अपनी गाड़ियों में चादर-तकिया लेकर पहुंचे हैं और वे पूरी रात यहीं गुजारेंगे। इधर, विधानसभा प्रशासन ने सदन के अंदर की लाइट काट दी है और एसी को ऑफ कर दिया गया है।

भाजपा विधायकों का कहना है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के सरकार ने 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं, शिक्षकों, होमगार्ड, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, अराजपत्रित कर्मचारियों सहित विभिन्न वर्गों से जो वादे किए थे, उन्हें पीछे छोड़ दिया गया है। हम सीधे सीएम से इस मामले में जवाब चाहते हैं। यह मौजूदा विधानसभा का आखिरी सत्र है और सीएम इस सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को सबसे अंत में जवाब देंगे तो विपक्ष को वस्तुस्थिति रखने और उनका प्रत्युत्तर देने का वक्त नहीं मिलेगा।

बुधवार को सदन में दूसरी पाली की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा, “हम सीएम के जवाब के लिए आखिरी दिन का इंतजार नहीं करेंगे। उन्होंने राज्य के युवाओं और जनता के मुद्दे साढ़े चार साल से लटका रखे हैं। सीएम तत्काल जवाब दें। जब तक ऐसा नहीं होता, हम सदन में डटे रहेंगे। हमें पूरी रात और अगले दिन भी सदन में रहना पड़े तो रहेंगे।”

नेता प्रतिपक्ष के ऐलान के बाद भाजपा के विधायक अपने साथ लाया विशाल बैनर लहराते हुए सदन के वेल में पहुंच गए। इस पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने गहरी नाराजगी जताई और सदन को गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

उन्होंने कहा, “मैं प्रतिपक्ष के व्यवहार से आहत होकर भारी मन से सदन स्थगित कर रहा हूं।”

बहरहाल, सदन स्थगन की घोषणा के बाद भी भाजपा के विधायक सदन के भीतर धरने पर बैठे हैं। धरने का एक वीडियो प्रदेश भाजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, भाजपा विधायक सीपी सिंह, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, रणधीर सिंह, राज सिन्हा, भानु प्रताप शाही, अमित मंडल, नवीन जायसवाल सहित कई विधायक नारेबाजी करते दिख रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणों ने यह फैसला किया है कि जब तक मुख्यमंत्री जी युवाओं व अनुबंध कर्मियों के मुद्दों पर सदन में एक स्पष्ट जवाब नहीं देंगे तब तक भाजपा के विधायक सदन नहीं छोड़ेंगे। माननीय “मुख्यमंत्री जी” को अपनी “लूट और झूठ” की सरकार द्वारा युवाओं व अनुबंध कर्मियों को किए गए वायदों पर जवाब देना होगा। आप अपने वायदों और जिम्मेदारियों से नहीं भाग सकते हैं। अब बस बहुत हुआ, राज्य के भविष्य के साथ खेलने नहीं दिया जाएगा। भागिए मत, जवाब दीजिए मुख्यमंत्री जी।”

Leave feedback about this

  • Service