January 20, 2025
National

भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल देंगे बिहार पुलिस के खिलाफ विशेषाधिकार का नोटिस

नई दिल्ली,पटना पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हुए बिहार से भाजपा के लोकसभा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बिहार पुलिस के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की बात कही है। संसद भवन परिसर में आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस ने उनके खिलाफ गुंडों जैसा व्यवहार किया।

उन्होंने अपना परिचय देते हुए पुलिस को यह बताया कि वे सांसद हैं लेकिन परिचय देने के बावजूद गुंडों की तरह व्यवहार करते हुए उनपर लाठियां बरसाई गई।

उन्होंने आगे कहा कि यह सांसद के विशेधिकार हनन का मामला बनता है। उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष से मुलाकात कर सारे मामले की जानकारी दी है और वे आज ही विशेषाधिकार का नोटिस देकर राज्य के पुलिस मुखिया सहित अन्य जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

Leave feedback about this

  • Service