September 23, 2025
National

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर ‘कॉरपोरेट दलाली’ का आरोप, राहुल-जयराम रमेश से पूछे सवाल

BJP MP Nishikant Dubey accuses Congress of ‘corporate brokerage’, questions Rahul and Jairam Ramesh

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी पर ‘कॉरपोरेट दलाली’ और भारतीय धन को विदेशी बैंकों में जमा करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस को ‘देश बेचने का ठेकेदार’ करार देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश से सवाल किया कि क्या उन्होंने यह जिम्मेदारी ले रखी है?

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ डॉक्यूमेंट शेयर करते हुए राहुल गांधी और जयराम रमेश से सवाल किए।

उन्होंने एक्स पर लिखा, “कांग्रेस पार्टी की ‘कॉरपोरेट दलाली’ और ‘भारतीय पैसे’ को स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा करने की कहानी राहुल गांधी आपकी जुबानी, 19 मार्च 1985 को जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री और विश्वनाथ प्रताप सिंह वित्त मंत्री थे, मुंबई एयरपोर्ट पर दो व्यक्तियों (अमीन साहब और नानावती) के पास से लगभग 3.5 लाख अमेरिकी डॉलर (तत्कालीन मूल्य के हिसाब से आज करीब 3 करोड़ रुपए से अधिक) जब्त किए गए थे। वित्त मंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने लोकसभा में स्पष्ट किया था कि यह पैसा मुरुगेश जयकृष्ण का है।”

भाजपा सांसद ने दावा किया कि जयकृष्ण गुजरात में व्यापार करने वाला कांग्रेस का कार्यकर्ता था, जिसने गुजरात विधानसभा चुनाव में 65 लोगों को 10-10 लाख रुपए दिए, अहमदाबाद में 50 एकड़ जमीन मात्र 1 रुपए में दी और 1982 के एशियाई खेलों के लिए पूरा गेम्स विलेज बनवाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात औद्योगिक विकास निगम और गुजरात खाद निगम के अध्यक्ष रहे मुरुगेश जयकृष्ण को बैंक ने ‘फोन बैंकिंग’ से लोन दिया, जबकि 16 कपड़ा मिलें धन की कमी से बंद हो रही थीं।

निशिकांत दुबे ने इसे कांग्रेस की ‘कॉरपोरेट दलाली’ का प्रतीक बताते हुए जयराम रमेश से भी सवाल किया। उन्होंने कहा, “आप लोगों ने देश बेचने का ठेका ले रखा है?”

Leave feedback about this

  • Service