January 19, 2025
National

बिहार में भाजपा सांसद की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

BJP MP’s car meets with an accident in Bihar, narrowly escaped injury

पटना, 18 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे की गाड़ी देर रात बिहार के पटना के महात्मा गांधी सेतु पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सांसद सहित उनके अंगरक्षक और चालक को भी चोट लगी है।

पुलिस के मुताबिक, दूबे रविवार की रात पश्चिम चंपारण से पटना लौट रहे थे, तभी महात्मा गांधी सेतु पर गायघाट के पास एक कंटेनर से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई।

इस घटना में सांसद समेत चार लोग घायल हो गए। सांसद को बहुत ज्यादा चोट नहीं लगी है।

बताया जाता है कि सांसद सुबह दिल्ली रवाना हो गए।

इधर, उनके अंगरक्षक और वाहन चालक को शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोट आई है। इन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जाता है घायलों मे सांसद के एक रिश्तेदार भी हैं, जो खतरे से बाहर हैं।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है।

Leave feedback about this

  • Service