N1Live National छत्तीसगढ़ में 51 हजार मानस ग्रंथ बांटने पर भाजपा सांसद का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
National

छत्तीसगढ़ में 51 हजार मानस ग्रंथ बांटने पर भाजपा सांसद का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

BJP MP's name registered in Golden Book of World Records for distributing 51 thousand Manas Granths in Chhattisgarh

रायपुर, 18 जनवरी । अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी है और यहां भगवान के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी इसके लिए उत्सव सा माहौल है।

कांकेर से भाजपा सांसद मोहन मंडावी द्वारा 51 हजार रामचरित मानस का वितरण करने से उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

बालोद जिले के गुंडरदेही में बुधवार को रामचरित मानस वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी हिस्सा लिया। यहां तुलसी मानस प्रतिष्ठान द्वारा 3000 मानस ग्रंथों का वितरण किया गया। इसके पूर्व 48 हजार ग्रंथों का वितरण हो चुका है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कांकेर सांसद मंडावी ने निश्चय किया था कि 51 हजार मानस प्रति बांटकर लोगों के समक्ष श्रीराम का आदर्श अधिकाधिक संख्या में प्रसारित करेंगे। आज गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने वितरण के पश्चात इसे रिकॉर्ड में दर्ज किया।

गुंडरदेही में रामचरितमानस को पूरी प्रतिष्ठा के साथ लाल कपड़े में बांधकर श्रद्धालुओं को सौंपा गया। लगभग 3000 लोगों ने मानस को सिर माथे रखकर श्रीराम के जय-जयकार के नारे लगाये और पूरा माहौल राममय हो गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मैं कांकेर सांसद मोहन मंडावी को रामायणी सांसद कहूंगा। उन्हें हीरो कहूंगा, उन्होंने मानस वितरण को लेकर बहुत अच्छा काम किया है। मंडावी ने अपना ही नहीं, छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उन्होंने 51 हजार परिवारों में मानस पहुंचाने का काम किया है। साथ ही हर घर तुलसी चौरा हो, इसके लिए भी उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि अयोध्या धाम में भव्य श्रीराम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। यह हम सबके लिए गौरव का दिन है।

Exit mobile version