January 12, 2026
Himachal

सोलन पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंच परमेश्वर सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से ले रहे फीडबैक,पत्रकारों से बनाई दूरी

सोलन, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के हर संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं,इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोलन के नौणी विश्वविद्यालय में आयोजित शिमला संसदीय क्षेत्र के पंच परमेश्वर सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के लिए पहुंचे है।

वे आज आयोजित कार्यक्रम में करीब 1500 जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर जान रहे है कि, किस तरह से कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव को लेकर कार्य कर रहे हैं, नड्डा बैठक में कार्यकर्ताओं को संदेश दे रहे है कि, हिमाचल प्रदेश में एकजुटता के साथ हिमाचल प्रदेश का चुनाव लड़ना है।

बता दे कि जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल दौरे पर है ऐसे में हर संसदीय क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं, इसी कड़ी में वे आज सोलन पहुंचे है जहां वे जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर रहे हैं,उनके साथ इस कार्यक्रम में भाजपा के चुनाव प्रभारी सौदान सिंह कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज,राजीव सैजल,सुखराम चौधरी, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष राजीव बिंदल हिमाचल प्रदेश के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन के साथ अन्य नेता मौजूद रहे।

Leave feedback about this

  • Service