January 21, 2025
National

भाजपा ने अब राहुल गांधी को बताया फ्यूज ट्यूबलाइट ‘मेड इन चाइना’, जारी किया पोस्टर

BJP now tells Rahul Gandhi that fuse tube light is ‘made in China’, releases poster

नई दिल्ली, 25 नवंबर । भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रहे अपशब्दों और आरोप-प्रत्यारोपों के बाणों के बीच भाजपा ने एक बार फिर से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें फ्यूज ट्यूबलाइट ‘मेड इन चाइना’ करार दिया है।

भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर ) अकाउंट पर फिल्म ट्यूबलाइट की तर्ज पर शुक्रवार को राहुल गांधी का पोस्टर शेयर करते हुए कहा, ” फ्यूज ट्यूबलाइट” पोस्टर में भाजपा ने कहा है, ” कांग्रेस प्रजेंट्स, मेड इन चाइना, राहुल गांधी इन एंड एज ट्यूबलाइट।”

आपको याद दिला दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा निशाना साधते हुए उन्हें पनौती कहा था और उनकी तुलना जेबकतरे तक से की थी। भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को अपने इन अपशब्दों के लिए नोटिस जारी कर उनसे जवाब भी मांगा हुआ है।

Leave feedback about this

  • Service