N1Live National लखनऊ में भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन, 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
National

लखनऊ में भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन, 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

BJP OBC Morcha organizes membership campaign workshop in Lucknow, aims to make 10 lakh new members

लखनऊ, 29 अगस्त । लखनऊ में बुधवार को भाजपा ने ओबीसी मोर्चा की सदस्यता अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया। इसमे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि ओबीसी मोर्चे ने सभी से आग्रह किया है कि 10 लाख नए भाजपा सदस्य बनाए।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण और उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने आईएएनएस से इसको लेकर खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ओबीसी मोर्चा ने कार्यशाला के माध्यम से प्रदेश के सभी नेताओं से आग्रह किया है कि भाजपा के दस लाख सदस्य बनाएं, इसके लिए जिला और मंडल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन करें। ओबीसी के हर समाज और वर्ग को साथ जोड़कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें।

उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से भाजपा के सदस्यता अभियान को सफल बनाने में मदद मिलेगी। अधिक से अधिक ओबीसी वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ेंगे और आने वाले समय निश्चित ही इसका लाभ पार्टी को मिलेगा।

भाजपा नेता ने पीडीए को लेकर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि पीडीए का पोल मानसून सत्र में खुल गया।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पीडीए का नाम लेकर अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में कुछ सीटें जीती, लेकिन जब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को चुनने की बारी आई, तो वो पीडीए को भूल गए। अब लोग समझ गए हैं कि अखिलेश पीडीए के नाम पर सिर्फ पिछड़ों और दलितों के वोट लेने का काम करते हैं, लेकिन जब सत्ता और संगठन में पीडीए को हिस्सेदारी देने की बात आती है, तो वो इसको भूल जाते हैं।

भाजपा नेता ने योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि डिजिटल एजेंसी को प्रोत्साहित करने के लिए हमारी सरकार ने एक धनराशी तय की है। ये भी सुनिश्चित किया है कि जो डिजिटल एजेंसी समाज में अपवादों को परोसने का काम करेंगी, उनको दंड दिया जाएगा।

बता दें कि लखनऊ में हुए भाजपा कार्यशाला को लेकर मंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “लखनऊ के सहकारिता भवन में ओबीसी मोर्चा के सदस्यता अभियान की प्रदेश कार्यशाला संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।”

Exit mobile version