भोपाल, 3 दिसंबर । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। साथ ही भाजपा की लगातार बढ़त भी जारी है। भाजपा को अब तक 137 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है।
यह आकड़ा बहुमत के आंकड़े से बहुत ज्यादा है। राज्य में विधानसभा की 230 सीट हैं और उन पर मतगणना का दौर जारी है।
पहले पोस्टल बैलेट की गणना हुई और उसके बाद ईवीएम खुलने का सिलसिला शुरू हुआ।
शुरुआती तौर पर जो रुझान चुनाव आयोग की तरफ से आए हैं, उनमें भाजपा लगातार बढ़त बनाए जा रही है। राज्य की 230 विधानसभा की सीटों में से 197 के रुझान जो आ रहे हैं, उसमें भाजपा को 137 और कांग्रेस को 57 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को दो और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर बढ़त मिली है। इस तरह भाजपा राज्य में बहुमत के आंकड़े 116 से आगे निकल चुकी है।