N1Live National भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने लोक सभा चुनाव को लेकर समितियों का किया गठन
National

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने लोक सभा चुनाव को लेकर समितियों का किया गठन

BJP President Nadda formed committees for Lok Sabha elections

ई दिल्ली, 10 जनवरी । लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने लोक सभा चुनाव को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर दिया है और पार्टी महासचिवों को इन समितियों का जिम्मा भी सौंप दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, नड्डा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल को पार्टी का संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) बनाने का काम सौंपा है।

एक अन्य राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को जॉइनिंग कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिनके पास दूसरे दलों के ऐसे नेताओं को पार्टी में लाने की जिम्मेदारी होगी जो चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने की इच्छा जता चुके हैं। पार्टी दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद ही भाजपा में शामिल करना चाहती है ताकि गलती की कोई गुंजाइश न रहे और कोई विवाद पैदा न हो।

पार्टी ने इसी तरह से चुनाव प्रचार अभियान, चुनाव की तैयारियों, रैलियों और बड़े नेताओं के दौरे, देश भर में कराए जाने वाले विभिन्न वर्गों के सम्मेलनों सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी भी सुनील बंसल, दुष्यंत गौतम और तरुग चुग सहित पार्टी के अन्य महासचिवों को अलग-अलग सौंपी है।

Exit mobile version