March 10, 2025
National

भाजपा ने झारखंड में कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- गैंगस्टर्स पर नकेल कसे सरकार

BJP raised questions on law and order in Jharkhand, said- Government should crack down on gangsters

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पिछले दो दिनों में हजारीबाग और रांची में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से मांग की कि वह विदेश में बैठकर झारखंड में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे अपराधियों पर नकेल कसे।

शाहदेव ने कहा है कि हाल के दिनों में झारखंड के छह-सात जिले, जहां कोयला का प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्टेशन होता है, वहां आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। लेवी और एक्सटॉर्शन के लिए विदेश में बैठे अपराधी झारखंड में अपने गुर्गों से घटनाओं को अंजाम देकर दहशत पैदा करते हैं।

हजारीबाग में दो वर्ष पहले भी कोयले से जुड़ी एक कंपनी के जीएम की हत्या कर दी गई थी। अब एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या की गई है। रांची के भीड़भाड़ वाले इलाके में कोयला व्यापारी पर हमला होता है। अन्य जिलों में भी कोयला साइडिंग पर लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

भाजपा नेता ने कहा आज के दिन में संगठित अपराध पुलिस के लिए झारखंड में नक्सलवाद की तरह बड़ी समस्या बन गई है। आलम ये है कि कई जिलों में कोयला कंपनी से जुड़े अधिकारी बुलेट प्रूफ वाहनों से सफर करते हैं। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह घटना को अंजाम देने के बाद फेसबुक पर लिखकर घटना की जिम्मेदारी लेते हैं और भविष्य के लिए चेतावनी भी देते हैं।

भाजपा नेता प्रतुल ने कहा कि अगर राज्य सरकार सुनियोजित प्लान के तहत संगठित गिरोह का खात्मा नहीं करेगी तो झारखंड की स्थिति भयावह हो जाएगी। उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस की वेबसाइट के अनुसार, सरकार के पहले महीने में ही 5,207 संज्ञेय अपराध हुए, जो चिंता का विषय है।

Leave feedback about this

  • Service