N1Live National छतरपुर मामले पर बोली भाजपा, थाने पर हमला आतंकवादी घटना से कम नहीं
National

छतरपुर मामले पर बोली भाजपा, थाने पर हमला आतंकवादी घटना से कम नहीं

BJP said on Chhatarpur case, attack on police station is no less than a terrorist incident.

भोपाल, 22 अगस्त । मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली पर हुए पथराव को लेकर पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया। सत्तारूढ़ भाजपा ने पुलिस की कार्रवाई को सही बताया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि छतरपुर में थाने पर हमला किसी आतंकवादी घटना से कम नहीं है।

विधायक ने कहा, “शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन दें। नियम अनुसार विचार किया जाएगा। बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का पालन होगा। लेकिन अगर गुंडागर्दी की, तो छोड़ा नहीं जाएगा।”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि उन्होंने जिस प्रकार से आतंक मचाने का काम किया है, “ऐसे अपराधी, ऐसे गुंडे छतरपुर में नहीं चल सकते”। सभी को नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा।

थाने पर हमला करने वाले आरोपी हाजी शहजाद अली के छतरपुर शहर के मस्तान साहब कॉलोनी में स्थित मकान को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पहले, बुधवार शाम को महाराष्ट्र के नासिक में पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में धार्मिक नेता रामगिरी महाराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए 500 से अधिक लोगों की भीड़ कोतवाली थाने के बाहर एकत्र हुई थी। इसी दौरान उपद्रवियों ने कोतवाली थाने पर पथराव और हमला किया था।

हमले में कोतवाली थाना प्रभारी और तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version