January 21, 2025
National

राहुल गांधी के आरोपों पर बोली भाजपा, पूरे विश्व में सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी परिवार ‘गांधी परिवार’ है

BJP said on Rahul Gandhi’s allegations, ‘Gandhi family’ is the biggest corrupt family in the whole world.

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। राहुल गांधी द्वारा अडानी और भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि पूरे विश्व में सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी परिवार, गांधी परिवार है। राहुल गांधी स्वयं भ्रष्टाचार के आरोप में बेल पर बाहर हैं।

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी के आरोपों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आगे कहा कि राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड पर कुछ बोलेंगे नहीं, अपने जीजाजी रॉबर्ट वाड्रा के घोटाले पर एक शब्द नहीं बोलते हैं।

भाटिया ने राहुल गांधी को थोड़ा पढ़ने-लिखने की सलाह देते हुए आगे यह भी आरोप लगाया कि जो मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हो उस पर टिप्पणी करना अपने आप में दर्शाता है कि राहुल गांधी की आस्था न संविधान में है, ना ही सर्वोच्च न्यायालय में है।

इजरायल-फिलिस्तीन मसले पर देश के अंदर मोदी सरकार की नीति पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विदेश नीति तय करना केंद्र सरकार का दायित्व होता है। लेकिन, दुर्भाग्य की बात है कि भारत में कुछ विपक्षी दल ऐसे हैं, जिनको सिर्फ तुष्टिकरण की ही राजनीति करनी है और उनमें किसी आतंकवादी संगठन के गलत कामों की निंदा करने तक की हिम्मत नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारत जब ऐसे मसलो पर स्टैंड लेता है तो पूरा देश भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा होता है। लेकिन, कुछ सांसद ऐसे हैं, जो अपने आपको देश से ऊपर समझते हैं और भारतीय हितों को अनदेखा कर बयान देते रहते हैं। ये वोट बढ़ाने के लिए आतंकियों के साथ भी खड़े हो जाते हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक है।

 

Leave feedback about this

  • Service