N1Live National भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, ‘केजरीवाल आज ही इस्तीफा दे देते, दो दिनों का समय क्यों मांगा’
National

भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, ‘केजरीवाल आज ही इस्तीफा दे देते, दो दिनों का समय क्यों मांगा’

BJP spokesperson Ajay Alok said, 'Kejriwal could have resigned today itself, why did he ask for two days' time?'

पटना, 15 सितंबर । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय से दो द‍िनों बाद के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। केजरीवाल के इस्तीफा देने के बयान पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक की प्रतिक्रिया आई है।

उन्होंने कहा, केजरीवाल को अगर इस्तीफा देना था, तो आज ही इस्तीफा दे देते, दो दिनों का समय क्यों मांगा है। यह सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं। जेल में आठ महीने रहने के दौरान मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिए। केजरीवाल देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं, जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कहती हैं कि मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। अगर इस्तीफा देना है, तो तुरंत दीजिए। जनता के सामने ड्रामा मत कीजिए।

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दी है। जमानत के दौरान कोर्ट ने कई शर्तें भी रखी है।

इसके मुताब‍िक वह मुख्यमंत्री दफ्तर नहीं जा सकते हैं। किसी फाइल पर साइन नहीं कर सकते हैं। केस से संबंधित गवाह को प्रभावित नहीं कर सकते हैं। केस पर टिप्पणी नहीं कर सकते ।

जमानत मिलने के बाद तिहाड़ से निकले केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। शनिवार को वह हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। रविवार को वह पार्टी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने दो दिनों के बाद इस्तीफा देने का ऐलान किया।

भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक उन्होंने कहा, बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठिए देश की जड़ों में मट्ठा डाल रहे हैं। देश के कुछ नेता अपना वोट बैंक बनाने के लिए उनका समर्थन कर रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा और हेमंत सोरेन इनमें से एक हैं। झारखंड में आदिवासियों से शादी करके मुस्लिमों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

Exit mobile version