October 1, 2024
Himachal

सोलन पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप कहा, हिमाचल में होगा मिशन रिपीट

सोलन, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी रह चुका है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी रण में उतरने के लिए कार्य  कर रहे हैं। वही सोमवार को सोलन पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी यह दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में मिशन रिपीट होने वाला है।

सुरेश कश्यप ने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली है। जो भी कार्यकर्ता या उम्मीदवार सर्वे में बेहतर परफॉर्मेंस करेंगे, उन्हें भाजपा टिकट देने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की छवि से प्रभावित होकर सभी नेता भाजपा को ज्वाइन कर रहे हैं।

सुरेश कश्यप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से केंद्र में कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं, उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी सीएम जयराम ठाकुर द्वारा योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारा जा रहा है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा का मिशन रिपीट होना निश्चित है।

सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं का अपनी पार्टी में दम घुटने लगा है, ऐसे में यह सभी नेता भाजपा के साथ मिलकर कार्य करने के लिए तैयार है। सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रदेश सरकार ने बेहतर कार्य किया है। भाजपा सरकार ने हर वर्ग तक पहुंचने का प्रयास किया है।

N1 LIVE KI SPECIAL REPORT

हैबाइट – सुरेश कश्यप – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

Leave feedback about this

  • Service