N1Live National ‘मोदी की गारंटी’ के दम पर उत्तराखंड में लड़ेगी भाजपा, चुनाव अभियान का गीत जारी
National

‘मोदी की गारंटी’ के दम पर उत्तराखंड में लड़ेगी भाजपा, चुनाव अभियान का गीत जारी

BJP will fight in Uttarakhand on the basis of 'Modi's guarantee', election campaign song released

नई दिल्ली, 9 मार्च । लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को उत्तराखंड में अभियान को गति देने के लिए ‘मोदी की गारंटी’ शीर्षक से एक गीत लॉन्च किया।

इस गीत को उत्तराखंड के गायक सुभम पवार ने आवाज दी है। गीत के बोल हैं ‘मोदी की गारंटी, खुशहाल उत्तराखंड… नमो-नमो मोदी, तुम सबकी पसंद’।

भाजपा नेता अनिल बलूनी ने इसकी जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, “आज भाजपा केंद्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड के प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम जी की उपस्थिति में न्यू टिहरी के युवा गायक श्री सुभम पवार जी द्वारा उत्तराखंड प्रदेश के लिए बनाए गए मोदी की गारंटी एवं उनके विकास कार्यों को समर्पित एक गीत जारी किया।”

उन्होंने पोस्ट के साथ गीत रिलीज करने का वीडियो भी साझा किया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राज्य चुनावों में विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा घोषणापत्रों में ‘गारंटी’ का जमकर इस्तेमाल करने के बाद प्रधानमंत्री ने उसकी काट के रूप में ‘मोदी की गारंटी’ का प्रयोग शुरू किया जो अब आगमी लोक सभा चुनाव में भाजपा के अभियान के प्रमुख स्तंभों में से एक बन गया है।

केंद्र सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं को अब भाजपा नेता ‘मोदी की गारंटी’ का हिस्सा बताने लगे हैं

Exit mobile version