N1Live National बीजेपी महिला नेता ने खोला सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ मोर्चा, राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी
National

बीजेपी महिला नेता ने खोला सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ मोर्चा, राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी

202309BJP woman leader opens front against MP Ramesh Bidhuri, writes letter to national president283062175

नोएडा, 28 सितंबर । बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी सांसद दानिश अली पर दिए बयान से आहत होकर नोएडा की एक महिला बीजेपी नेता ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए पार्टी के सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

नोएडा की रहने वाली बीजेपी से अल्पसंख्यक मोर्चे की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. जीनत अंसारी ने अपने ही पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ हमला बोला है। कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जीनत अंसारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।

उन्होंने पत्र में कहा है कि वह पार्टी की कार्यकर्ता हैं। पार्टी के साथ पूरे विश्वास से खड़ी हैं, लेकिन बीच-बीच में ऐसी बातें भी सामने आती हैं, जो हम मुसलमानों के खिलाफ हो जाती हैं।

महिला नेता ने आगे कहा कि अभी पिछले दिनों नई संसद के अंदर हमारे सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अभद्र और अमानवीय भाषा का प्रयोग किया था। वह बहुत ही निंदनीय और अशोभनीय है। यह दिखाता है कि इनके दिमाग में मुसलमानों के खिलाफ कितनी घृणा है।

उन्होंने कहा, जहां हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पसमांदा और अन्य मुसलमानों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, वहीं इस तरह की बयानबाजी बहुत ही घृणात्मक है।

उन्होंने पार्टी से उन्हें निकालने की बात कही है।

डॉ. जीनत अंसारी बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर वर्ष 2007 से पार्टी की नीतियों को लोगों के घर जा जाकर बता रही हैं। जब तीन तलाक का मुद्दा आया तो वह पीएम मोदी से बहुत ज्यादा प्रभावित हुई थीं। उसी समय से वह पार्टी से डायरेक्ट जुड़ गई और उन्हें भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक की नोएडा महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।

अब वर्तमान में वह बीजेपी में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के बीजेपी सांसद ने आपसी भाईचारे को खत्म किया है।

Exit mobile version