February 3, 2025
National

भाजपा गरीबों और किसान कल्याण के लिए काम करती है, इसलिए चुनाव जीतती है : अरुण सिंह

BJP works for the welfare of poor and farmers, that is why it wins elections: Arun Singh

मुंबई, 8 अक्टूबर । हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों में मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। चुनावों के इन रुझानों पर भाजपा महासचिव अरुण सिंह गदगद हैं।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में तीसरी बार लगातार सरकार बनाने की स्थिति में है, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संभव हो रहा है। यह इस बात का प्रमाण है कि किस तरह से गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में, जनता और किसान हमारे साथ है।”

सिंह ने आगे कहा, “कांग्रेस हमेशा नकारात्मक राजनीति करती है और झूठ फैलाने का काम करती है, जिसे जनता ने नकार दिया है। एकतरफा प्रचंड जीत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस की आदत बन गई है कि जब भी वह हारती है, तो रोटी की बात करती है। लेकिन जनता सब जानती है और नकारात्मक बातें करने वालों को बार-बार अस्वीकार कर रही है। इसलिए कांग्रेस को लगातार अस्वीकार किया जा रहा है, और लोग भाजपा के साथ खड़े हैं।”

बता दें कि मंगलवार की सुबह हरियाणा में मतगणना के रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे चल रही थी, लेकिन मतगणना का अगला एक घंटा आते-आते भारतीय जनता पार्टी आगे हो गई। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक खबर लिखे जाने तक जम्मू कश्मीर में भाजपा के 4 और नेशनल कांफ्रेंस के 3 प्रत्याशियों की जीत घोषित की जा चुकी है। साथ ही हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के एक-एक प्रत्याशी जीते हैं। नूंह से आफताब अहमद और जींद से कृष्ण लाल मिड्ढा ने जीत हासिल की है।

इसके अलावा रुझानों में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी 49 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 34 और अन्य दल 5 सीटों पर आगे हैं। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस 42, भारतीय जनता पार्टी 29, कांग्रेस 6, पीडीपी 3 व अन्य 7 सीटों पर आगे है।

Leave feedback about this

  • Service