N1Live National पूर्वांचलि‍यों पर केजरीवाल के बयान के ख‍िलाफ भाजपा का प्रदर्शन
National

पूर्वांचलि‍यों पर केजरीवाल के बयान के ख‍िलाफ भाजपा का प्रदर्शन

BJP's demonstration against Kejriwal's statement on Purvanchalis

दिल्ली के पूर्वांचली वोटरों को फर्जी बताए जाने पर शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने व‍िरोध प्रदर्शन किया।

आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कहा, केजरीवाल बार-बार पूर्वांचल के लोगों को अपमान कर रहे हैं। केजरीवाल इससे पहले भी पूर्वांचल के लोगों को अपमान कर चुके हैं। इस बार पूर्वांचल के लोग केजरीवाल के इस बयान का जवाब विधानसभा के चुनाव में देने वाले हैं।

भाजपा के पूर्वांचली नेता आनंद द्विवेदी ने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल वासियों को फर्जी वोटर कहा है। इससे लोगों में काफी गुस्सा है। लोग इस बार अरविंद केजरीवाल को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट करेंगे। पूर्वांचलि‍यों को फर्जी कहकर उन्होंने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है। 60 लाख पूर्वांचली मतदाता आम आदमी पार्टी के खिलाफ वोट करेंगे। केजरीवाल ने कोविड-19 के समय में पूर्वांचली लोगों को दिल्ली से बाहर फेंकने का काम किया। केजरीवाल को दिल्ली से साफ करेंगे।

भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा ने कहा कि देश में कोई फर्जी है तो वह अरविंद केजरीवाल है। उन्होंने पूर्वांचली लोगों का अपमान किया है। वह पूर्व में भी पूर्वांचल के लोगों को अपमान कर चुके हैं। उन्होंने फर्जी तौर से राजधानी में रोहिंग्या बसाए। पूर्वांचल के लोगों का वृद्धा पेंशन नहीं बनाया जा रहा है। एक भी नया स्कूल, कॉलेज नहीं खुला है। इनके सारे वादे फर्जी हैं।

एनडीएमसी के सदस्य दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है। इस तरह के बयान किसी भी समाज के प्रति क‍िसी राजनीतिक व्यक्ति को नहीं देना चाहिए। दिल्ली में सभी को रहने का अधिकार है। केजरीवाल कह रहे हैं कि पूर्वांचल के लोग यहां पर फर्जी के तौर पर रहते हैं। इस प्रदर्शन में शामिल पूर्वांचल के लोग यह कहने आए हैं कि वो केजरीवाल को भगाने का काम करेंगे।

Exit mobile version