November 25, 2024
National

झारखंड में भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी डॉ. प्रदीप वर्मा ने भरा पर्चा, चुना जाना तय

रांची, 11 मार्च । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए गए डॉ. प्रदीप वर्मा ने सोमवार दोपहर नामांकन का पर्चा भर दिया।

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव होने हैं। विधानसभा के मौजूदा संख्या बल के हिसाब से भाजपा और राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन दोनों के प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है।

कांग्रेस-झामुमो-राजद के सत्तारूढ़ गठबंधन ने झामुमो के डॉ. सरफराज अहमद को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने भी सीएम चंपई सोरेन और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राजेश ठाकुर की मौजूदगी में नामांकन का पर्चा भरा।

स्पाइसजेट के हिस्सेदार हरिहर पात्रा ने भी दो दिन पहले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का पर्चा खरीदा था, लेकिन, वे सोमवार दोपहर तक पर्चा दाखिल करने नहीं पहुंचे। अगर वह तीसरे प्रत्याशी के तौर पर सामने नहीं आए तो डॉ. प्रदीप वर्मा और डॉ. सरफराज अहमद का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।

भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रदीप वर्मा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित कई अन्य नेताओं के साथ विधानसभा सचिवालय पहुंचे और प्रभारी सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर के समक्ष दो सेट में नामांकन दाखिल किया। एनडीए के सभी विधायक प्रस्तावक बने हैं।

प्रदीप वर्मा ने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी. नड्डा और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका अपनी क्षमता से निर्वहन करने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने पार्टी नेताओं का आभार जताया।

प्रदीप वर्मा लगभग तीन दशकों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और फिलहाल पार्टी की प्रदेश कमेटी के महामंत्री हैं। वह प्रदेश कमेटियों में पिछले दस वर्षों से उपाध्यक्ष, मंत्री, महामंत्री सहित विभिन्न सांगठनिक दायित्वों को संभालते रहे हैं। वह पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी भी रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service