N1Live National भाजपा का संकल्प पत्र दिल्ली के लोगों की जन आकांक्षाओं से जुड़ा होगा : सतीश उपाध्याय
National

भाजपा का संकल्प पत्र दिल्ली के लोगों की जन आकांक्षाओं से जुड़ा होगा : सतीश उपाध्याय

BJP's resolution letter will be linked to the public aspirations of the people of Delhi: Satish Upadhyay

नई दिल्ली, 3 दिसंबर । दिल्ली भाजपा मेनिफेस्टो समिति के संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की सरकार बनने के बाद भी ‘मुफ्त’ बिजली और पानी की सुविधा जारी रहेगी। भारतीय जनता पार्टी 7 दिसंबर को दिल्ली के सभी सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो वैन रवाना कर घर-घर जाकर लोगों से उनकी राय लेगी। इस पर भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ने कहा कि भाजपा लोगों से किए वादे को निभाती है।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “डिजिटल प्लेटफॉर्म आजकल बेहद महत्वपूर्ण हो गए हैं। हमने भी इसका उपयोग शुरू किया है, और हमने एक व्हाट्सएप नंबर और अपना ईमेल पता भी जारी किया है, ताकि हम लोगों से इस माध्यम से संपर्क कर सकें। इसके अलावा, हम व्यक्तिगत रूप से भी सभी सातों संसदीय क्षेत्रों के अलावा विधानसभाओं में अपने प्रमुख प्रतिनिधियों को भेजकर लोगों से सुझाव लेंगे और उनके मन की बात समझेंगे। हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि दिल्ली वास्तव में क्या चाहती है, और उसी के हिसाब से काम करेंगे।”

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हमारा संकल्प पत्र दिल्ली के लोगों की जन आकांक्षाओं का संकल्प होगा, और भारतीय जनता पार्टी हमेशा अपने वादे को निभाती है, यह किसी से छिपा नहीं है। इसी कारण, यह तय है कि इस बार दिल्ली में बदलाव होगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।”

बता दें कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को भाजपा ने कहा कि राज्य में पार्टी की सरकार बनने के बाद भी ‘मुफ्त’ बिजली और पानी की सुविधा जारी रहेगी।

दिल्ली भाजपा मेनिफेस्टो समिति के संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा यह प्रचारित किया जा रहा है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुफ्त बिजली-पानी बंद कर दिया जाएगा जो “पूरी तरह गलत” है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद भी दिल्लीवासियों को बिजली-पानी की सुविधा मिलती रहेगी।

Exit mobile version