N1Live Rajasthan जयपुर में भाजपा की तिरंगा यात्रा, सीएम भजनलाल शर्मा ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ
Rajasthan

जयपुर में भाजपा की तिरंगा यात्रा, सीएम भजनलाल शर्मा ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ

BJP's Tiranga Yatra in Jaipur, CM Bhajanlal Sharma praised Operation Sindoor

जयपुर, 15 मई । भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार को जयपुर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर बड़ी चौपड़ तक निकाली गई।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना ने शानदार तरीके से अंजाम दिया। हमारी सेना ने आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर देश का मान बढ़ाया है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। ऑपरेशन की सफलता के लिए सेना के साहस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की हम सराहना करते हैं।”

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस मौके पर कहा, “हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को सबक सिखाया है। आज पूरा देश अपनी सेना के समर्थन में तिरंगा रैली निकाल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा था कि जो भी भारत की ओर आंख उठाएगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। यह जवाब पाकिस्तान को बालाकोट स्ट्राइक में मिला और अब ऑपरेशन सिंदूर में भी मिला। हमारी सेना और पीएम मोदी के आतंकवाद विरोधी फैसलों के साथ पूरा देश खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि हम दुश्मनों को करारा जवाब देना जानते हैं।”

सांसद सीपी जोशी ने कहा, “पाकिस्तान अभी और बिलबिलाएगा। हमारी सेना ने आतंकियों को उनके ठिकानों में घुसकर मार गिराया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए मैं भारतीय सशस्त्र सेनाओं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं। हमारी सेना पर हमें गर्व है।”

उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब और मजबूत हो चुका है।

पूर्व विधायक राम लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “पाकिस्तान जैसे देश पर भरोसा नहीं किया जा सकता। अभी वह पानी के लिए बिलबिला रहा है, लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी है। हमारी सेना हर चुनौती के लिए तैयार है।”

तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे गूंजते रहे। कार्यकर्ताओं ने तिरंगा झंडा लहराकर देशभक्ति का उत्साह प्रदर्शित किया। यात्रा का समापन बड़ी चौपड़ पर हुआ, जहां नेताओं ने सेना के साहस को सलाम करते हुए जनता से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने की अपील की।

यात्रा में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और सांसद सीपी जोशी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना की हालिया सफलता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सलाम करना और देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था।

Exit mobile version