March 31, 2025
National

राकेश टिकैत के पासपोर्ट रिन्यू को लेकर बीकेयू समर्थकों का हंगामा, पुलिस ने भेजा वापस

BKU supporters created ruckus over Rakesh Tikait’s passport renewal, police sent him back

गाजियाबाद, 29 अप्रैल। गाजियाबाद के साहिबाबाद में हापुड़ चुंगी स्थित पासपोर्ट कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

दरअसल, राकेश टिकैत ने अपने पासपोर्ट के रिन्यू के लिए आवेदन किया हुआ है। लेकिन, कुछ कागजी कार्रवाई के चलते पासपोर्ट रिन्यू नहीं हो पा रहा है। इसके बाद राकेश टिकैत के साथ मौजूद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पासपोर्ट कार्यालय के अंदर नारेबाजी और धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक समझाकर सभी को वापस भेजा।

राकेश टिकैत ने अपने पासपोर्ट के रिन्यू के लिए आवेदन किया है। उनके ऊपर कई मुकदमे भी चल रहे हैं। इन्हीं मुकदमों से जुड़े हुए कई कागज पासपोर्ट अधिकारी ने राकेश टिकट से मांगे थे, जिसे लेकर यह विवाद हुआ।

मुकदमों से जुड़ी हुई एनओसी की मांग पासपोर्ट अधिकारियों ने राकेश टिकैत से की थी। वहीं, टिकैत का कहना है कि वह कई बार इनसे जुड़े एनओसी के पेपर पासपोर्ट कार्यालय में जमा कर चुके हैं, बावजूद इसके उनका पासपोर्ट रिन्यू नहीं किया जा रहा है। इस बार फिर राकेश टिकैत ने अपने पेपर पासपोर्ट कार्यालय में जमा करवाए हैं।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की नारेबाजी और हंगामा को देखते हुए मौके पर पुलिस बल पहुंची। जिले के आला-अधिकारियों ने राकेश टिकैत से बातचीत की उनके समर्थकों को समझा-बुझाकर वापस रवाना कर दिया है।

Leave feedback about this

  • Service