मुंबई, 9 दिसंबर । हिंदी सिने जगत के बड़े कलाकार धर्मेंद्र 89 साल के हो गए हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रहने वाले अभिनेता को उनके प्रशंसक और परिजन शुभकामनाएं दे रहे हैं।
धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने पिता के साथ ली तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘’पापा मैं आपको बहुत प्यार करता हूं, जन्मदिन की शुभकामनाएं।“ धरम पाजी के पोते करण देओल ने एक वीडियो मोंटाज पोस्ट कर लिखा, “ जन्मदिन की शुभकामना बड़े पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।”
धर्मेंद्र को सोशल मीडिया पर सबसे पहले उनके बेटे और ‘गदर’ स्टार सनी देओल ने शुभकामना दी। सनी देओल ने कुछ तस्वीरों के साथ पिता धर्मेंद्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।”
सनी के इस पोस्ट में कुछ फोटो उस दौरान की हैं जब सनी देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे। सनी के पोस्ट पर फैंस की ओर से सुपरस्टार धर्मेंद्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
89 के धर्मेंद्र इस उम्र में भी ‘हीमैन’ सक्रिय रहते हैं। दिनचर्या हो या शूटिंग सेट वह अक्सर फैंस को अपडेट देते रहते हैं।
पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल में 8 दिसंबर को 1935 में धर्मेंद्र का जन्म हुआ था। यहां से उन्होंने मुंबई तक का सफर तय किया। आज भी कई मौकों पर जब पंजाब की बात आती है तो धर्मेंद्र भावुक हो जाते हैं। वह साहनेवाल से काफी प्यार करते हैं।
धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से हिंदी सिने जगत में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने ‘शोला और शबनम’, ‘शादी’, ‘मेरा कसूर क्या है’, ‘पूजा के फूल’, ‘काजल’, ‘आकाशदीप’, ‘ममता’, ‘आए दिन बहार के’, ‘फूल और पत्थर’, ‘चांद और सूरज’, ‘शोले’, ‘बंदिनी’, ‘ममता’ जैसी फिल्मों में काम किया। शोले में निभाए कैरेक्टर वीरू ने इनकी प्रसिद्धि में चार चांद लगाए।
–