April 10, 2025
National

रांची में सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में दो युवकों के शव मिले, हादसा या हत्या- जांच कर रही पुलिस

Bodies of two youths found in a pit dug for road construction in Ranchi, police investigating whether it was an accident or murder

रांची के टाटीसिलवे इलाके में गुरुवार को एक गड्ढे से दो युवकों के शव बरामद किए गए हैं। दोनों युवकों की पहचान गुमला जिले के संदीप साहू और गोपाल साहू के रूप में हुई है। गड्ढे में एक बाइक भी पड़ी थी।

गड्ढे से शवों को निकाले जाने के दौरान पुलिस ने एक रिवॉल्वर भी बरामद किया है। दोनों की मौत किसी हादसे में हुई है या फिर उनकी हत्या कर शव गड्ढे में फेंका गया है, यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में आरा गेट और सेनिटोरियम के बीच सड़क निर्माण के लिए बनाए गए गड्ढे में दो युवकों को गिरा देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट आए। शुरुआत में यह माना जा रहा था कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे होंगे और असंतुलित होकर गहरे गड्ढे में गिरने से उनकी मौत हुई होगी। पुलिस ने जब मौके से रिवॉल्वर बरामद किया, तो यह मामला उलझ गया।

रांची और आस-पास के जिलों के थानों को युवकों की तस्वीरें भेजी गईं। दोपहर बाद दोनों के शवों की शिनाख्त हुई। दोनों युवक गुमला जिले के सिसई थाना अंतर्गत डरहा गांव के रहने वाले थे। इस बात की जांच की जा रही है कि युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं। इस संबंध में गुमला जिले की पुलिस से ब्योरा उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।

युवकों के परिजन भी घटना की सूचना पाकर रांची पहुंचे हैं। पुलिस उनसे भी जानकारी लेने की कोशिश कर रही है। रांची मुख्यालय के डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि गड्ढे से दो युवकों के शव बरामद किए गए हैं। मौके पर मोटरसाइकिल और एक हथियार भी मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service