April 4, 2025
National

झारखंड के गुमला में तीन दिन से लापता 12वीं की छात्रा का शव बांध से बरामद, युवक पर हत्या का आरोप

Body of a 12th class student missing for three days recovered from a dam in Gumla, Jharkhand, youth accused of murder

झारखंड के गुमला में तीन दिन से लापता एसएस प्लस टू स्कूल की 12वीं की छात्रा मुस्कान परवीन का शव शुक्रवार को केश्वर बांध से बरामद किया गया। परिजनों का आरोप है कि एक स्थानीय युवक ने उसकी हत्या कर शव को बांध में फेंक दिया। इस संबंध में गुमला सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

मृतक छात्रा के पिता जसीर अंसारी ने बताया है कि उनकी बेटी 11 मार्च से लापता थी। उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई गई थी, लेकिन इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। लोहरदगा निवासी युवक से उसका रिश्ता पक्का हुआ था और आगामी 23 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी।

उन्होंने कहा है कि गांव का एक स्थानीय युवक उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। वह उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और उसकी हत्या कर दी। उसने मुस्कान के मंगेतर को भी फोन पर धमकी दी थी।

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने सूचना दिए जाने के बाद अगर तुरंत एक्शन लिया होता तो समय रहते उसे बरामद किया जा सकता था।

गुमला सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने इस संबंध में एक युवक पर आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि झारखंड के गोड्डा में भी गुरुवार को एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। मेहरमा थाना क्षेत्र के पहाड़खंड शिव मंदिर के पास कुएं से 16 वर्षीय छात्रा प्रिया कुमार का शव बरामद किया गया था। प्रिया के घर वालों ने गांव के ही एक युवक गौरव कुमार पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गौरव उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था।

Leave feedback about this

  • Service