कल लुटेरों से हुई झड़प के दौरान बहू और सास की मौत के मामले को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान नहर में गिरी लड़की का शव बरामद कर लिया गया है।
आपको बता दें कि शुक्रवार 28 मार्च को एक मामला सामने आया था जब छीना गांव से बिधिपुर एक्टिवा पर सवार होकर जा रही बहू अमनप्रीत कौर गुरदासपुर बब्बेहाली नहर पुल पर नहर में गिर गई थी।
उस समय उसकी सास ने दावा किया था कि उसकी बहू लुटेरों के साथ हाथापाई के दौरान नहर में गिर गई थी। उस दिन से ही अमनप्रीत कौर का शव नहर से ढूंढने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे और आज पांचवें दिन सुबह अमनप्रीत कौर का शव कथित घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर धारीवाल पुल के पास मिला।
अपनी बेटी अमनप्रीत का शव देखकर उसकी मां बलविंदर कौर का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की सास द्वारा बताई गई लूट की कहानी झूठी है और अमनप्रीत कौर की मां ने शक जताया कि उनकी बेटी को नहर में धक्का दिया गया है और इसमें उसकी सास व ससुराल परिवार का हाथ हो सकता है।
इस बीच, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा रहे हैं तथा जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है।
Leave feedback about this