N1Live Entertainment व्यवसायी प्रणव देसाई और जूही शाह की शादी में लगा बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा
Entertainment

व्यवसायी प्रणव देसाई और जूही शाह की शादी में लगा बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा

Bollywood celebrities attended the wedding of businessman Pranav Desai and Juhi Shah.

व्यवसायी प्रणव देसाई और जूही शाह की शादी के समारोह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। व्यवसायी की शादी के फंक्शन में बॉलीवुड जगत के बड़े स्टार्स को देखा गया, जिनके आने से संगीत समारोह में चार-चांद लग गए। अब संगीत की वीडियो सामने आई है जिसमें दूल्हा और दुल्हन दोनों झूमते दिख रहे हैं।

उदयपुर पैलेस में हो रही प्रणव देसाई और जूही शाह की शादी का समारोह भव्य संगीत और हल्दी की रस्मों के साथ शुरू हुआ। इस समारोह में करीबी दोस्तों, परिवार और कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। संगीत समारोह में अभिनेता रवि किशन, अभिनेता रजत बेदी, अभिनेत्री सिमरत कौर रंधावा और अभिनेत्री डेजी शाह भी पहुंचीं। सभी ने प्रणव देसाई और जूही शाह के साथ खूब मस्ती की और उदयपुर पैलेस में होने वाली मेहमान नवाजी पर खुलकर बात की।

अभिनेत्री डेजी शाह और अभिनेत्री सिमरत कौर रंधावा शादी के समारोह में शामिल होकर बहुत खुश हैं, और उन्होंने कपल को आगामी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों को एक साथ देखकर बहुत खुश हैं और दोनों ही राजकुमार और राजकुमारी की तरह लग रहे हैं।

सिमरत कौर रंधावा ने मेहमाननवाजी की तारीफ कर कहा कि यहां का खाना और हर चीज बहुत स्पेशल है, क्योंकि उनके लिए ये नया अनुभव है। शादी समारोह में पहुंचे भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन ने प्रणव देसाई और जूही शाह को शिव-पार्वती की जोड़ी बताया और कहा कि ये एक प्यारी लव स्टोरी थी, जो शादी का रूप ले रही है।

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कहा था कि देश का पैसा देश में ही रहे और ऐसा हो रहा है। अब लोग उदयपुर आकर शादी कर रहे हैं और करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। इससे पहले हल्दी समारोह में सोनू सूद, अरबाज खान, खली, साजिद खान, प्रशांत वीरेंद्र शर्मा जैसी कई लोकप्रिय हस्तियों को देखा गया था।

Exit mobile version