N1Live National बम निरोधक दस्ता पहुंचा सोनीपत रेलवे स्टेशन, यात्रियों के सामानों की जांच
National

बम निरोधक दस्ता पहुंचा सोनीपत रेलवे स्टेशन, यात्रियों के सामानों की जांच

Bomb disposal squad reached Sonipat railway station, checked luggage of passengers

सोनीपत, 24 अगस्त रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बीच सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां पर सुरक्षा के लिहाज से चेक‍िंंग अभियान चलाया गया। शनिवार को स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ जवानों के अलावा स्थानीय थाना पुलिस के कर्मचारियों समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बम निरोधक दस्ता और स्निफर डॉग्स ने यात्रियों के सामानों की चेक‍िंंग की। बता दें कि पूर्व में मुंबई के रेलवे स्टेशन व पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

ज्ञात हो कि हाल ही में भारतीय चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है। ऐसे में प्रदेश की सुरक्षा के साथ ही साथ रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के जवानों ने सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

सोनीपत रेलवे स्‍टेशन द‍िल्‍ली से न‍िकट है, ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है। जांच के दौरान स्‍टेशन पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

सोनीपत जीआरपी थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि सोनीपत रेलवे स्टेशन पर बम निरोधक दस्ते के साथ आज चेकिंग अभियान चलाया गया, लेक‍िन कुछ भी संद‍िग्‍ध नहीं म‍िला।

Exit mobile version