N1Live National राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों ‘युवराज’ राजनीति में अपरिपक्व : कृष्णनंदन पासवान
National

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों ‘युवराज’ राजनीति में अपरिपक्व : कृष्णनंदन पासवान

Both Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav are immature 'yuvraj' in politics: Krishnanandan Paswan

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से दिल्ली में राजद नेता तेजस्वी यादव की हुई मुलाकात और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है।

इसी बीच, भाजपा के नेता और बिहार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने राजद और कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि दोनों युवराज हैं और दोनों राजनीति में अपरिपक्व हैं।

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव कहीं दौरे पर जाएं और दौड़ लें, लेकिन उनको लाभ मिलने वाला नहीं है। कांग्रेस के दरबार में तेजस्वी यादव ने हाजिरी लगाई, लेकिन कांग्रेस की हालत देश के लोगों को पता है। राहुल गांधी को राजनीति का कोई ज्ञान नहीं है और वह अपरिपक्व नेता हैं। तेजस्वी यादव भी अपरिपक्व हैं। दोनों युवराज अपरिपक्व हैं और चले हैं एनडीए से लड़ने?

उन्होंने कहा कि इस पर यही कहा जा सकता है कि ये लोग सूर्य को टॉर्च दिखाने चले हैं। तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अन्य वामपंथी नेता बिहार के गांवों में घूम लें तथा गठबंधन भी कर लें, लेकिन एनडीए को हरा नहीं पाएंगे।

उन्होंने राजद और कांग्रेस में छिड़े विवाद पर कहा कि यह कोई आज से नहीं चल रहा है। लोकसभा चुनाव में क्या स्थिति थी? लोकसभा चुनाव में पहले ही तेजस्वी यादव कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को धोखा दे चुके हैं। ऐसी स्थिति में अगर राहुल गांधी अच्छे इंसान होंगे तो फिर दूसरी बार तेजस्वी यादव की पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे। वैसे अगर गठबंधन कर भी लेंगे तो एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा राहुल गांधी से भी बातचीत की।

तेजस्वी यादव के साथ राजद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि इस बार एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है।

Exit mobile version