February 1, 2025
Entertainment

‘छठी मैया की बिटिया’ की शूटिंग के दौरान 46 डिग्री तापमान में नंगे पैर दौड़ी बृंदा दहल

Brinda Dahal ran barefoot in 46 degree temperature during the shooting of ‘Chhathi Maiya Ki Bitiya’

मुंबई, 5 जुलाई । टीवी सीरियल ‘छठी मैया की बिटिया’ में एक्ट्रेस बृंदा दहल वैष्णवी के किरदार में नजर आ रही हैं। उनके काम को काफी पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने शो के लिए स्पेशल सीन्स की शूटिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि उन्हें उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 46 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में कई बार नंगे पैर दौड़ना पड़ा।

बृंदा ने बताया, “मैं लोगों से घुलना-मिलना ज्यादा पसंद करती हूं। मैं जल्दी दोस्त बना लेती हूं, खूब बात करती हूं और अपनी फीलिंग्स को खुलकर जाहिर करती हूं। मेरा किरदार वैष्णवी काफी अलग है। वह शांत लड़की है, अजनबियों के सामने चुप, लेकिन अपनों के साथ ज्यादा खुली हुई है। मुझे अपना किरदार निभाने में मजा आता है, लेकिन कभी-कभी मुझे अपने एक्सप्रेसिव नेचर पर कंट्रोल रखना पड़ता है।”

चुनौतियों के बारे में बात करते हुए, बृंदा ने कहा, “बनारस में 46 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में शूटिंग के दौरान मुझे मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मुझे सही शॉट लेने के लिए कई बार नंगे पैर एक जगह से दूसरी जगह भागना पड़ा। बस यही इस किरदार को निभाने का अब तक का सबसे मुश्किल हिस्सा था।”

‘छठी मैया की बिटिया’ में देवोलीना भट्टाचार्जी, जया भट्टाचार्य, आशीष दीक्षित और सारा खान भी हैं।

यह शो एक पारिवारिक ड्रामा है, जो छठी मैया के प्रति वैष्णवी की भक्ति के इर्द-गिर्द घूमता है। वैष्णवी (बृंदा) एक अनाथ है जो छठी मैया (देवोलीना) को अपनी मां के रूप में पूजती है।

हाल के एपिसोड में आपने देखा, कार्तिक विक्रम को सिंदूर लगाने से रोकता है और अपने अंगूठे को काटकर खून से सिंदूर लगाता है। परिवार इस शादी से खुश है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है!

‘छठी मैया की बिटिया’ सन नियो पर प्रसारित होता है।

Leave feedback about this

  • Service