July 24, 2025
National

तख्तियां लाना, मेज थपथपाना आपकी पार्टी के संस्कार नहीं : लोकसभा में हंगामे पर ओम बिरला का वेणुगोपाल से सवाल

Bringing placards, thumping tables are not the values of your party: Om Birla questions Venugopal on ruckus in Lok Sabha

संसद के मानसूत्र सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों के सांसदों के वेल में पहुंचकर तख्तियां लहराई और नारेबाजी की। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कांग्रेस के सांसदों पर बिफर गए।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए और वेणुगोपाल को संबोधित करते हुए कहा कि संसद में तख्तियां लेकर आना, नारेबाजी करना, मेज थपथपाना आपकी पार्टी के संस्कार नहीं रहे हैं, लेकिन नई पीढ़ी जिस तरह का संस्कार पेश कर रही है वो पूरा देश देख रहा है।

दरअसल, गुरुवार को संसद सत्र के शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद वेल के पास तख्तियां लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।

वहीं, लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ”मैं आपसे पुनः आग्रह करता हूं कि संसद की मर्यादा और गरिमा को बनाए रखें। यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और लोकतंत्र में पारदर्शिता व जवाबदेही हमारी पहचान है, यह दुनिया जानती है। आप इस तरह का व्यवहार-आचरण करेंगे तो इसका लोकतांत्रिक संस्थाओं में क्या संदेश जाएगा?”

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आगे हंगामे को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से सवाल करते हुए कहा, ‘वेणुगोपाल जी, क्या आप अपने सांसदों को यही सिखाते हो। नारेबाजी करना, तख्तियां लेकर आना, मेज थपथपाना आपकी पार्टी के संस्कार नहीं रहे हैं, लेकिन नई पीढ़ी जिस तरह का संस्कार पेश कर रही है, वो पूरा देश देख रहा है। आप लोग करदाताओं के करोड़ों रुपये बर्बाद कर रहे हैं। आपको लाखों मतदाताओं ने संसद में भेजा है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं पुन आप से आग्रह करता हूं, आप लोग माननीय हैं, लाखों लोगों ने अपनी आकांक्षाओं को उठाने के लिए आपको संसद में चुनकर भेजा है। तख्तियां लेकर मेजें तोड़ने के लिए नहीं भेजा है।’

उधर, विपक्ष के लगातार हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार, 25 जुलाई, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Leave feedback about this

  • Service