गाजियाबाद, 17 अप्रैल । गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की पंचशील प्राइम रोज सोसाइटी की आठवीं मंजिल से बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा नीचे गिर गई। परिजन आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।
छात्रा के साथ फ्लैट में उसकी मां, मौसी और भाई रहते हैं। छात्रा के पिता साउथ कोरिया में काम करते हैं। मामला सोमवार की देर रात का बताया जा रहा है।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पंचशील प्राइम रोज में फ्लैट नंबर 703 वीरेंद्र का है। वीरेंद्र साउथ कोरिया में काम करते हैं। फ्लैट में उनकी पत्नी, पत्नी की बहन, बेटा और बेटी रहते हैं। सोमवार देर रात साक्षी (17) आठवीं मंजिल से गिर गई।
उन्होंने बताया कि वह कैसे गिरी यह अभी पहेली बनी हुई है। परिजन साक्षी को तुरंत मणिपाल अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में परिजनों की तरफ से किसी तरह की कोई तहरीर या शिकायत नहीं दी गई है, ना ही कोई सुसाइड नोट मिला है। फिर भी पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है।
Leave feedback about this