February 22, 2025
National

बीएसएफ ने बांग्लादेशी तस्कर को किया गिरफ्तार, 48 बोतल अवैध शराब जब्त

BSF’s Mizoram-Cachar unit arrested a Bangladeshi smuggler, seized 48 bottles of illicit liquor.

नई दिल्ली,  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मिजोरम और काचर यूनिट ने भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से एक बांग्लादेशी तस्कर को गिऱफ्तार किया है। आरोपी के पास से बांग्लादेश भेजी जा रही 48 बोतल अवैध शराब भी बरामद की गई है। बीएसएफ ने मंगलवार को ये जानकारी दी। सीमा सुरक्षा बल मिजोरम और काचर यूनिट ने जानकारी दी कि मंगलवार 9 अगस्त को भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से सीमा पार भेजी जा रही अवैध शराब की 48 बोतल बरामद की गई है। बीएसएफ को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि अवैध शराब की खेप भारत से बांग्लादेश भेजी जा रही है। इसी सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने एक बांग्लादेशी तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से करीब 48 बोतल भारत में बनी हुई विदेशी शराब जप्त की।

फिलहाल बीएसएफ, पकड़े गए बांग्लादेशी तस्कर से जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं ये किसी बड़े गिरोह का सदस्य तो नहीं है, जो इस तरह की अवैध शराब की तस्करी से जुड़ा होता है।

गौरतलब है कि मिजोरम और असम से लगे हुए बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब की बड़े मात्रा में तस्करी की जाती है। इसको लेकर सीमा सुरक्षा बल के जवान अतिरिक्त पेट्रोलिंग करते हैं। इसी कड़ी ये की गई ये कार्यवाही तस्करी रोकने के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service