January 20, 2025
Delhi National

बीएसएफ ने मिजोरम से भारी मात्रा में अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की

BSF recovered huge quantity of illegal teak wood from Mizoram, was being smuggled to Bangladesh.

नई दिल्ली,  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मिजोरम के सीमावर्ती इलाके से भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद की है। ये अवैध लकड़ी तस्करी कर बांग्लादेश भेजी जा रही थी। बीएसएफ ने बुधवार को ये जानकारी साझा की है। बीएसएफ ने बताया कि एक खास इनपुट के आधार पर उन्हें पता चला कि लाखों रुपये कीमत की अवैध सागौन की लकड़ी मिजोरम के सीमावर्ती इलाके से बांग्लादेश तस्करी कर भेजी जा रही है। इस इनपुट के आधार पर बीएसएफ की मिजोरम-काचर यूनिट ने कार्यवाही करते हुए अवैध सागौन के 41 बड़े लट्ठे बरामद किए। इस पूरी कार्यवाही को बीएसएफ की मिजोरम-काचर सीमांत की 131 बटालियन ने अंजाम दिया।

जांच में पता चला कि ये अवैध सागौन के लट्ठे मिजोरम की कर्णफुली नदी के पास से बांग्लादेश के अंदर भेजे जा रहे थे। इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। तस्करी से जुड़े गिरोह को पकड़ने के लिए आगे की छानबीन की जा रही है।

सीमा सुरक्षा बल मिजोरम और असम के सीमावर्ती इलाकों खासकर बांग्लादेश की सीमा पर विशेष पेट्रोलिंग करती है। इन इलाकों में अवैध तरीके से सागौन, शराब और मवेशियों की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। पिछले कुछ सालों में बीएसएफ ने इनकी तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगाई है।

Leave feedback about this

  • Service