बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए रॉबर्ट जे रवि की अध्यक्षता में हाल ही में यहां पीजीएम, रोहतक बिजनेस एरिया के कार्यालय में हरियाणा दूरसंचार सर्किल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हरियाणा सर्किल के बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक, सर्किल कार्यालय के सभी वर्टिकल के प्रमुख और हरियाणा दूरसंचार सर्किल के सभी बिजनेस क्षेत्रों के प्रमुख मौजूद थे।
चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ने सभी मापदंडों की विस्तार से समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने रोहतक स्थित मुख्य एक्सचेंज में सुपर-एज राउटर का उद्घाटन भी किया।
मुख्य महाप्रबंधक (हरियाणा दूरसंचार परिमंडल) सुनील कुमार ने स्वागत भाषण दिया, जबकि रोहतक व्यापार क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक गोविंद सिंघल ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। सिंघल ने बताया कि इस स्थापना से इंटरनेट बैंडविड्थ में 400 जीबी की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इससे रोहतक, झज्जर, सोनीपत, जींद, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के सभी बीएसएनएल इंटरनेट उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।