January 19, 2025
Himachal

डेढ़ महीने बाद धर्मशाला लौटे बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा

धर्मशाला, पूरे डेढ़ महीने के बाद बुधवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा एक बार फिर से धर्मशाला लौट आये हैं, बुधवार सुबह साढ़े 7 बजे अपने विशेष फ्लाईट से धर्मशाला पहुंचे दलाईलामा का उनके अनुयायियों ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया और अपने महागुरु को अपने बीच पाकर बेहद उत्साह और ख़ुशी प्रकट की। दलाईलामा के अनुयायिओं ने कहा कि उनके धर्मगुरु दोबारा धर्मशाला वापस आ गये, इसको लेकर तिब्बतियन समाज और तमाम संस्थाएं बेहद खुश हैं।

उन्होंने कहा कि चीन जो लगातार हमारे धर्मगुरु पर निगेटिव टिप्पणी करता रहता है उसकी वो सदैव निंदा करते हैं, और हमेशा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन भी करते हैं। भारत सरकार हमेशा हमारे साथ रही है जिसका वे तहेदिल से आभार प्रकट करते हैं। काबिलेगौर है कि 14 जुलाई को धर्मगुरु दलाईलामा धर्मशाला से लद्दाख की यात्रा पर चले गये थे जहां से अपनी यात्रा समाप्त कर एक बार फिर से धर्मशाला लौट आये हैं और उनकी वापसी पर उनके अनुयायियों की ओर से जगह जगह तोरणद्वार लगाये गये हैं साथ ही CTA की ओर से भी उनके स्वागत के लिये भव्य इंतजामात किये गये हैं।

Leave feedback about this

  • Service