N1Live National सभी शहरों के ड्रग्स मुक्त होने तक बुलडोजर अभियान जारी रहेगा : महाराष्ट्र सीएम
National

सभी शहरों के ड्रग्स मुक्त होने तक बुलडोजर अभियान जारी रहेगा : महाराष्ट्र सीएम

Bulldozer operation will continue until all cities become drug free: Maharashtra CM

मुंबई, 29 जून । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि सरकार राज्य के सभी शहरों के ड्रग्स मुक्त होने तक बुलडोजर अभियान जारी रखेगी।

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “जब तक हमारे शहर नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री) नहीं हो जाते, तब तक बुलडोजर अभियान जारी रहेगा। राज्य में जहां भी ड्रग बेची जा रही है वहां तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।”

उन्होंने कहा कि ड्रग बेचने वालों, रखने वालों, साथ ही जिन होटलों में ड्रग बेची जाती है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

जहां भी ड्रग बेची जा रही है चाहे वह ठाणे हो, नासिक हो या राज्य के अन्य हिस्से हों, तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन, जिला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त ड्रग कार्टेल को उखाड़ने का काम कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ड्रग का सप्लायर कौन है। वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। हम उन्हें हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की इजाजत नहीं देंगे। यह बुलडोजर अभियान जारी रहेगा।

Exit mobile version