January 13, 2025
Uttar Pradesh

यूपी के संभल में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर

Bulldozer used against encroachment in Sambhal, UP

संभल, 13 जनवरी । उत्तर प्रदेश के संभल की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के पुनरुद्धार की दिशा में प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पापमोचन तीर्थ क्षेत्र के रास्ते पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर बुलडोजर पहुंचा। इस दौरान एसडीएम वंदना मिश्रा भी अधिकारियों के साथ पहुंची थीं।

एसडीएम वंदना मिश्रा की मौजूदगी में तिवारी सराय में पापमोचन तीर्थ क्षेत्र और होलिका दहन स्थल के आस-पास के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। बीते दिनों इन स्थलों का जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था।

एसडीएम और पालिका ईओ की मौजूदगी में बुलडोजर ने रास्ते में हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

शनिवार को संभल की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के बहजोई रोड स्थित मोहल्ला तिवारी सराय में पाप मोचन तीर्थ एवं होलिका दहन के रास्ते पर हुए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है। एसडीएम वंदना मिश्रा राजस्व की टीम के साथ मौके पर पहुंची थीं।

इस दौरान बुलडोजर की कार्रवाई को देखकर आस-पास के लोगों में हलचल मच गई, जिन लोगों ने रास्ते में अवैध अतिक्रमण कर रखा था। यहां पर बांस-बल्ली रखी थी, उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाई कि थोड़ा समय दिया जाए, वे अपना सामान हटा लेंगे। इसी के साथ लोगों ने अपना अवैध अतिक्रमण हटाना भी शुरू कर दिया।

इसके पहले शुक्रवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं एसपी कृष्ण विश्नोई ने पाप मोचन तीर्थ और होलिका दहन स्थल पर हुए अवैध कब्जे को लेकर निरीक्षण किया था और एसडीएम संभल को निर्देश दिया था कि इसे हटाने के निर्देश दिए थे। संभल के तिवारी सराय स्थित मुन्नी माता मंदिर के आसपास अतिक्रमण था।

डीएम ने कहा कि जनपद की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को पुनर्जीवित और संरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी तीर्थों और कूपों का मानचित्र और साइनेज तैयार किया जाए ताकि श्रद्धालु आसानी से इन स्थलों तक पहुंच सकें। इसके लिए एक व्यवस्थित योजना बनाई जाएगी।

Leave feedback about this

  • Service