N1Live National नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर ममता बनर्जी ने कांग्रेस, इंडी गठबंधन को बड़ा संदेश दिया : शहजाद पूनावाला
National

नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर ममता बनर्जी ने कांग्रेस, इंडी गठबंधन को बड़ा संदेश दिया : शहजाद पूनावाला

By attending NITI Aayog meeting, Mamata Banerjee gave a big message to Congress, Indi alliance: Shehzad Poonawala

नई दिल्ली, 27 जुलाई । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हो रही नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक का बहिष्कार करने के लिए विपक्ष की आलोचना की है।

शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार तो सिर्फ बहाना है, सही मायनों में तो ये विकसित भारत का विरोध कर रहे हैं। विपक्षी गठबंधन में मचे घमासान पर कटाक्ष करते हुए पूनावाला ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर ममता बनर्जी इंडी गठबंधन और खासकर कांग्रेस पार्टी को साफ-साफ संदेश दे रही हैं कि कांग्रेस पार्टी डिक्टेट नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि इन्हें बजट से नहीं बल्कि बजट बनाने वाले से समस्या है। इंडी गठबंधन के अंदर आपस में ही प्रतिस्पर्धा चल रही है कि बजट बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कौन सबसे ज्यादा विरोध कर सकता है।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा कि देश हित में जब भी कोई काम होता है, इंडी गठबंधन उसका विरोध करता है। विपक्षी गठबंधन के अंदर ही अलग-अलग सुर नजर आ रहे हैं। आरजेडी कहती है कि बिहार को झुनझुना मिला, जबकि उनके इंडी गठबंधन में शामिल बाकी दल कहते हैं कि बिहार को सब कुछ मिला, ऐसे में किसकी बात पर भरोसा किया जाए। यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार ने बजट में राज्यों को ज्यादा राशि दी है।

Exit mobile version