N1Live National गाजियाबाद में उपचुनाव, 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 4.61 लाख से ज्यादा मतदाता
National

गाजियाबाद में उपचुनाव, 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 4.61 लाख से ज्यादा मतदाता

By-election in Ghaziabad, more than 4.61 lakh voters will decide the fate of 14 candidates

गाजियाबाद, 20 नवंबर । गाजियाबाद उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद यह सीट खाली हुई थी और अब इस सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग हो रही है।

जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यूपी के उपचुनाव में गाजियाबाद की सदर सीट पर आज वोटिंग जारी है। कड़ी सिक्योरिटी में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है।

विधायक अतुल गर्ग के सांसद चुने के बाद उप चुनाव हो रहे हैं। मैदान में 14 प्रत्याशी उतरे हुए हैं जिनकी किस्मत का फैसला 4.61 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे। लेकिन इस सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच माना जा रहा है।

गाजियाबाद शहर विधानसभा उपचुनाव में इस सीट के लिए 4,61,644 मतदाता वोट डालेंगे। मंगलवार को 508 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई थीं।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अर्द्ध सैनिक बल, पुलिस के साथ 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कुल 461664 में 2,54,017 पुरुष और 2,07,314 महिला और 29 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इस बार पहली बार 5,449 मतदाता वोट डालेंगे।

गौरतलब है कि इस उप चुनाव को लेकर शुरू हुआ बुर्का विवाद भी अब खत्म हो गया है। वोटिंग के दौरान पुलिस वाले किसी भी महिला का बुर्का और घूंघट हटाकर चेहरा चेक नहीं कर सकते हैं। यह आदेश मंगलवार को यूपी चुनाव आयोग ने दिए हैं। इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से अपील की थी। आयोग ने कहा था, पुलिस का काम वोटर की पहचान करना नहीं है, बल्कि वोटिंग वाले दिन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है।

Exit mobile version