N1Live National उपचुनाव : जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और बडगाम में मतगणना जारी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर
National

उपचुनाव : जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और बडगाम में मतगणना जारी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर

By-elections: Counting underway in Nagrota and Budgam in Jammu and Kashmir, tight contest between National Conference and BJP

जम्मू-कश्मीर की नगरोटा और बडगाम में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। इन दोनों सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

जम्मू-कश्मीर की दोनों विधानसभा सीटों पर मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू हुई। चुनाव आयोग ने शुरुआती आंकड़े जारी किए हैं, जिनमें नगरोटा विधानसभा क्षेत्र (एसी-77) में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त है, जबकि बडगाम विधानसभा क्षेत्र (एसी-27) में नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे चल रही है।

नगरोटा में 11 में से तीन राउंड पूरे हो चुके हैं। भाजपा की देवयानी राणा 11 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम बेगम तीसरे नंबर पर हैं। तीसरे चरण तक उनके पक्ष में 2,464 वोट आए। नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह दूसरे नंबर पर हैं।

नगरोटा विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, जिनमें तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं।

वहीं, बडगाम में पहला राउंड पूरा हुआ है। कुल 17 राउंड में मतगणना होगी। फिलहाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद अल-मोसावी ने 1,152 की बढ़त बनाई है। पीडीपी के आगा सैयद मुंतजिर मेहदी उन्हें टक्कर दे रहे हैं, जबकि भाजपा जनता पार्टी काफी पीछे (चौथे नंबर पर) है।

बडगाम और नगरोटा विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। बडगाम में जहां 48 प्रतिशत वोट पड़े, वहीं नगरोटा में 72 प्रतिशत मतदान हुआ। बडगाम निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1.76 लाख, जबकि नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 97,893 मतदाता हैं।

पिछले साल 31 अक्टूबर को भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद नगरोटा में उपचुनाव की जरूरत पड़ी। वहीं, बडगाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराया गया है। 2024 के विधानसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला ने बडगाम और गांदरबल से जीत हासिल की थी। इस स्थिति में एक सीट को छोड़ना जरूरी था।

Exit mobile version