November 24, 2024
National

631 शहीदों के नाम शरीर पर गुदवाकर, ‘टैटू मैन’ दे रहा देशभक्ति का पैगाम

हापुड़ (उत्तर प्रदेश), 8 अगस्त । उत्तर प्रदेश के हापुड़ के अभिषेक गौतम को इलाके के लोग ‘टैटू मैन’ के नाम से जानते हैं। शहीदों के परिवार से मिलकर उन्हें “एक सुकून मिलता है” और शरीर पर महापुरुषों के टैटू गुदवाना उनका जुनून है। उन्होंने कहा कि वह करीब 550 शहीदों के परिवारों से मिल चुके हैं और अब वे “मेरे परिवार का हिस्सा हैं”।

आसपास के लोगों के अलावा दूर-दराज के लोग भी अभिषेक गौतम की अनोखी देशभक्ति को देखने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने अपने शरीर पर कारगिल में शहीद हुए जवानों का नाम लिखवाया है। सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह जैसे महापुरुष मेरे आदर्श रहे हैं, और मैं उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलता हूं। देश के इन महापुरुषों के चित्र भी मैंने अपने शरीर पर बनाये हैं।”

उन्होंने बताया कि कारगिल में शहीद पांच सौ से ज्यादा शहीदों के नाम पहले उन्होंने अपने शरीर पर गुदवाए थे। शहीदों के परिवार से मिलने के बाद इनकी संख्या 631 हो गई है।

अभिषेक गौतम ने कहा कि 15 अगस्त को लेकर उन्होंने खास तैयारी की है। वे अपने साथियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। अभिषेक की ओर से अनोखी देशभक्ति के लिए उनका नाम इंडिया बुक में दर्ज है। गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए उनका नाम वेटिंग लिस्ट में है।

अभिषेक ने कहा, “इस भीड़-भाड़ वाली दुनिया में जब आप शहीदों के परिवारों से मिलते हैं तो आप यह सोचते हैं कि जिन्होंने देश के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया, उनके लिए आप क्या कर सकते हैं। जो वीर जवान अपने देश के लिए अपने परिवार को पीछे छोड़ गए। क्या हम लोग कुछ समय निकालकर उनसे मिल नहीं सकते। शहीदों के परिवार से मिलने के दौरान प्यार की जो अनुभूति होती है उसका शब्दों में बखान करना कठिन है।”

Leave feedback about this

  • Service