नई दिल्ली, 25 जुलाई नई दिल्ली स्थित सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) ने ‘सेल-फ्री’ 6जी एक्सेस पॉइंट के विकास के लिए आईआईटी-रुड़की और आईआईटी-मंडी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
दोनों आईआईटी इस तकनीक को विकसित करने के लिए सहयोग कर रहे हैं ताकि कनेक्टिविटी, सिग्नल की ताकत और डेटा की गति को बढ़ाया जा सके और 6जी मानकीकरण, पेटेंट और व्यावसायीकरण में योगदान दिया जा सके। सी-डॉट संचार मंत्रालय के तहत दूरसंचार विभाग (डीओटी) का एक दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र है।
Leave feedback about this