January 20, 2025
National

कांग्रेस में ‘सी’ का मतलब ‘करप्शन’: गौरव वल्लभ

‘C’ in Congress means ‘corruption’: Gaurav Vallabh

रांची, 6 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव वल्लभ ने कर्नाटक मुडा स्कैम को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने तर्कों के आधार पर समझाया कि सीएम तक मान चुके हैं कि ‘मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण’ (एमयूडीए) में घोटाला हो चुका है।

भाजपा नेता ने आईएएनएस से बातचीत में अपनी बात रखी।

कर्नाटक की तथाकथित एमयूडीए घोटाले मामले को लेकर गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से क्या-क्या वादे किए थे, लेकिन अब क्या दे रहे हैं। उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस सिर्फ एक चीज दे रही है, वो है करप्शन। कांग्रेस का पहला अक्षर ‘सी’ है जिसका अर्थ ‘करप्शन’ है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के नाम जमीनों का आवंटन कर रहे हैं। एमयूडीए का चेयरमैन अपने पद से इस्तीफा दे रहा है। मुख्यमंत्री ने स्वयं स्वीकार्य किया है कि घोटाला हुआ है, क्योंकि जमीन वापस एमयूडीए को दे दिया गया है। ऐसे में सिद्धारमैया को बहुत से और सवालों का जवाब देना होगा। पिछले एक से डेढ़ साल में उन्होंने भ्रष्टाचार की आंधी शुरू की है। हुबली से मैसूर तक अगर कर्नाटक में कुछ हो रहा है तो वो सिर्फ भ्रष्टाचार है।

चुनावी राज्य महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी द्वारा घोषणा पत्र जारी करने और कार्यक्रम में राहुल गांधी के शामिल होने के सवाल पर गौरव वल्लभ ने कहा कि झारखंड में जब घोषणा पत्र जारी हुआ, तो वहां राहुल गांधी नहीं आए, ऐसे में राहुल गांधी ने झारखंड में अपनी हार को स्वीकार कर लिया है।

गौरव वल्लभ ने आगे कहा कि ये महाविकास अघाड़ी का घोषणा पत्र नहीं, बल्कि वो ठगी, फरेब और धोखा पत्र है। महाराष्ट्र के करोड़ों युवकों के साथ उन्होंने जो ठगी किया है, वो उसका पत्र है। ऐसे में महाविकास अघाड़ी कुछ भी जारी करे, उसका महाराष्ट्र के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि पूर्व में भी वो कई ऐसे पत्र जारी कर चुके हैं।

Leave feedback about this

  • Service