March 31, 2025
National

दिल्ली विधानसभा में डीटीसी को लेकर कैग की रिपोर्ट पर चर्चा, भाजपा नेताओं ने पिछली सरकार पर उठाए सवाल

CAG report on DTC discussed in Delhi assembly, BJP leaders raised questions on previous government

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का आज (शुक्रवार को) पांचवां दिन है। कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कैग की रिपोर्ट समेत कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होगी। वहीं, भाजपा विधायक हरीश खुराना और दिल्ली सरकार के मंत्री पंकज सिंह ने भी विभिन्न मुद्दों पर आईएएनएस से बात की।

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज बजट सत्र का पांचवां दिन है। उन्होंने बताया कि डीटीसी पर कैग की रिपोर्ट को लेकर चर्चा के साथ ही, प्रश्नकाल भी होगा। वहीं, भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कहा कि कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में पटल पर लाना चाहिए था, लेकिन पिछली सरकार ने इसे पटल पर नहीं रखा। उन्होंने मांग की कि इस रिपोर्ट को आगे लोक लेखा समिति (पीएसी) को भेजा जाए, ताकि इसकी गहराई से जांच हो सके।

खुराना ने दिल्ली में डीटीसी में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर भी सवाल उठाए और कहा, “हर विभाग में पिछली सरकार ने करप्शन किया है।” उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अपील की कि इस पर एक श्वेत पत्र लाया जाए, ताकि जनता को सही जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट को पिछली सरकार ने इसलिए उजागर नहीं किया, क्योंकि ऐसा करने से भ्रष्टाचार की पोल खुल जाती। उन्होंने (पिछली सरकार) रिपोर्ट को 500 दिनों तक दबा कर रखा। जैसा कि हमने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि हम भ्रष्टाचार को सामने लाएंगे, उस पर काम कर रहे हैं।

दिल्ली सरकार के मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में सामने आए भ्रष्टाचार के खुलासे से साफ है कि दिल्ली में लगातार घोटाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी को 11 सालों तक कोई समस्या नहीं दिखी, लेकिन अब अचानक वे दिल्ली की दिक्कतों पर बोलने लगे हैं। शोएब जमई को लेकर पूछे गए सवाल पर पंकज सिंह ने कहा, “यह उनके व्यक्तिगत विचार हैं, हमारे नहीं।” उल्लेखनीय है कि एआईएमआईएम के दिल्ली अध्यक्ष डॉ. शोएब जमई ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह दिल्ली है, मेरठ या संभल नहीं जहां सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ सकते। अगर मस्जिद में जगह कम पड़ी तो सड़क पर नमाज पढ़ेंगे।

Leave feedback about this

  • Service