January 18, 2025
National

यातायात नियमों का पालन न करने के खिलाफ चला अभियान, 7 हजार से ज्यादा कटे चालान, 28 वाहन सीज

Campaign launched against non-compliance of traffic rules, more than 7 thousand challans issued, 28 vehicles seized

नोएडा, 10 अप्रैल । नोएडा ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम की देखरेख में ट्रैफिक पुलिस ने रजनीगंधा चौक, सैक्टर 125 के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों/सार्वजनिक मार्गों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ 9 अप्रैल को विशेष अभियान चलाकर चालान की कार्रवाई की।

अभियान के अंतर्गत नो पार्किंग जोन में खड़े 36 वहानों को उठाया, 28 वाहनों के विरुद्ध सीज और 11 वाहनों पर व्हील क्लैंप लगाकर चालान की कार्रवाई की गई।

यातायात विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, बिना हेल्मेट 4923, बिना सीट बेल्ट 182, तीन सवारी 119, मोबाइल फोन का प्रयोग 6, नो-पार्किंग 730, विपरीत दिशा 397, ध्वनि प्रदुषण 42, वायु प्रदुषण 64, गलत नंबर प्लेट 123, रेड लाईट उल्लंघन 201, बिना डीएल 72, अन्य 341 और कुल ई-चालान 7,261 काटे गए। इसके साथ ही इस अभियान के दौरान कुल 28 वाहनों को सीज करने की करवाई भी की गई।

Leave feedback about this

  • Service