N1Live National कांग्रेस से टिकट मिलने पर प्रत्याशी रोहित नागर ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार
National

कांग्रेस से टिकट मिलने पर प्रत्याशी रोहित नागर ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार

Candidate Rohit Nagar expressed gratitude to the top leadership on getting ticket from Congress.

चंडीगढ़, 12 सितंबर। फरीदाबाद के तिगांव से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार रोहित नागर ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वह युवा होने के नाते युवाओं के हितों की बात करेंगे।

रोहित नागर ने कहा, “सबसे पहले मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल का धन्यवाद करना चाहूंगा। इसके अलावा, मेरे नेता भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा का भी दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने एक पूर्व विधायक का टिकट काटकर मुझ जैसे युवा को टिकट दिया।”

कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रदेश की जनता पिछले 10 साल से इनकी कार्यशैली से तंग आ चुकी है। 2024 में जनता ने भाजपा को बहुमत न देकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। हरियाणा की जनता बीजेपी सरकार से तंग आ चुकी है। हरियाणा का आगामी चुनाव कांग्रेस के पक्ष में होगा।”

उन्होंने दावा किया, “भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इसके अलावा, फरीदाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सभी 9 विधानसभा सीटों पर भी हम जीत की पताका फहराएंगे।”

बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को नतीजों की घोषणा होगी। नामांकन प्रक्रिया पांच सितंबर से शुरू हो चुकी है। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 16 सितंबर तक नाम वापस लिए जाएंगे। हरियाणा में जम्मू-कश्मीर के अंतिम और तीसरे चरण के साथ वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कुल 20,429 पोलिंग स्टेशन होंगे। यह पोलिंग बूथ 10,495 लोकेशन पर होंगे। इनमें 7,132 पोलिंग बूथ शहरी क्षेत्रों में होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में 13,497 पोलिंग केंद्र होंगे।

Exit mobile version