N1Live National झारखंड की हजारीबाग सीट पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, रोड शो और रैलियों में मौजूद रहे दो राज्यों के सीएम
National

झारखंड की हजारीबाग सीट पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, रोड शो और रैलियों में मौजूद रहे दो राज्यों के सीएम

Candidates of BJP and Congress filed nominations for Hazaribagh seat of Jharkhand, CMs of two states were present in road shows and rallies.

हजारीबाग, 1 मई झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट पर बुधवार को भाजपा के प्रत्याशी मनीष जायसवाल और कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। दोनों प्रत्याशियों ने स्टार प्रचारकों के साथ रोड शो और रैलियां भी की।

भाजपा की रैली में राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आयोजित सभा में झारखंड के सीएम चंपई सोरेन मौजूद रहे। रोड शो और रैलियों में उमड़ी समर्थकों की भीड़ से पूरा शहर दिन भर अस्त-व्यस्त रहा।

इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश पटेल के नामांकन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में “इंडिया” गठबंधन के पक्ष में शानदार माहौल है और हमारे उम्मीदवार सभी 14 सीटें जीतने जा रहे हैं। भाजपा भले ‘400 पार’ का नारा लगाती रहे, लेकिन, पहले दो चरणों के चुनावी रुझान एवं जमीनी हालात बताते हैं कि वे लोग 150 सीटें भी पार नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के लिए राजनीति करती है। प्रदेश में महागठबंधन की सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में कई विकास कार्य किए हैं। वृद्ध महिलाओं और विधवाओं के लिए पेंशन देने का काम किया। 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड दिया।

दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पर्चा दाखिल करने के पहले आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की पूरी कहानी झूठ और लूट पर आधारित है। इस पार्टी ने देश में और ज्यादातर प्रदेशों में सबसे ज्यादा वक्त तक राज किया, लेकिन, इसने कभी गरीबों, किसानों, मजदूरों, दलितों, महिलाओं की परवाह नहीं की। इन दिनों इसके नेता यह सफेद झूठ फैलाने में जुटे हैं कि भाजपा संविधान को बदल देगी और आरक्षण को खत्म कर देगी। हमारे प्रधानमंत्री मोदी साफ कह चुके हैं कि संविधान निर्माता भी आ जाएं तो इसके बदलने और आरक्षण के खत्म होने का सवाल ही नहीं उठता।

जनसभा को झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने भी संबोधित किया।

Exit mobile version