N1Live National पौड़ी में शिक्षकों से घूस वसूलने का मामला : अपर निदेशक- बेसिक ने प्रशासनिक अधिकारी को किया सस्पेंड
National

पौड़ी में शिक्षकों से घूस वसूलने का मामला : अपर निदेशक- बेसिक ने प्रशासनिक अधिकारी को किया सस्पेंड

Case of collecting bribe from teachers in Pauri: Additional Director- Basic suspended the administrative officer

देहरादून, 7जनवरी । प्रदेश के पौड़ी में शिक्षकों से घूस वसूलने का मामला सामने आने के बाद आरोपी प्रशासनिक अधिकारी चंद्र प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है।

अपर निदेशक- बेसिक एसपी खाली ने इसके आदेश किए। चंद्र प्रकाश वर्तमान में पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक में उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात है। उसे एडी-बेसिक के पौड़ी कार्यालय से अटैच किया गया है।

दरअसल, कुछ शिक्षकों और कार्मिकों ने कुछ समय पहले चंद्रप्रकाश की शिकायत की थी कि वह शिक्षकों के सीसीएल, जीपीएफ के एडवांस और मेडिकल बिलों पर कार्यवाही के लिए सुविधा शुल्क के लिए दबाव बना रहा है। कुछ शिक्षकों से पैसे वसूले भी गए हैं। इन शिकायतों पर शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। जांच में एक मेडिकल प्रतिपूर्ति के मामले में 50 हजार रुपये की घूस लेने की पुष्टि भी हुई।

Exit mobile version